औरंगाबाद:विधालय मे मुखिया ने किया नल जल योजना का शुभारंभ
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत अंतर्गत मांगी मध्य विधालय मे मुखिया अमरावती देवी प्रतिनिधि बिन्देश्वरी प्रसाद के सौजन्य से विधालय मे नल जल योजना का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत समरसेबल ,वाटर टंकी , वाटर कनेक्शन कराया गया एवं इनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि कुछ ही दिनों में शौचालय का मरम्मत , नाली का निर्माण एवं विद्यालय कैंपस में फेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। इनके आगमन से विद्यालय परिवार काफी प्रसन्न दिखाई दिया। वही मुखिया ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को दोहराया।
वही उन्होने ने कहा कि पंचायत के नौजवान बच्चों का भविष्य कैसे बेहतर हो इस दिशा में मेरा सार्थक प्रयास होगा।क्योंकि किसी भी क्षेत्र के डेवलपमेंट और विकास के लिए युवाओं का अहम भूमिका होता है। पंचायत में भय और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने का कार्य किया जाएगा। पंचायत के सभी सम्मानित जनता जनार्दन और नौजवान साथियों का मान सम्मान का विशेष ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक विनोद यादव, नव0 प्रा0 वि0 हसनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज मिश्रा, शिक्षक सुशील कुमार सिंह, सुनील कुमार, जयसागर चौधरी शिक्षिका नीलू कुमारी, गीता कुमारी, प्रमिला कुमारी, कुमारी उमा सहित विद्यालय के छात्र छात्रा मौजूद थे।