औरंगाबाद:प्रशिक्षु आईएएस शुभम कुमार द्वारा बुनियाद केंद्र, बारुण का किया गया निरीक्षण
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में प्रशिक्षु आईएएस शुभम कुमार द्वारा बुनियाद केंद्र, बारुण, औरंगाबाद का भ्रमण किया गया। इस दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत, बारुण प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार, बारुण प्रखंड प्रमुख श्री धनिक लाल मंडल एवं बारुण अंचलाधिकारी श्रीमती मनोरमा कुमारी उपस्थित रहे।
ज्ञात हो कि बुनियाद केंद्र का संचालन बिहार के सभी अनुमंडल में समाज कल्याण विभाग के द्वारा किया जा रहा है। जहां वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांग जनों को आंख जांच, कान जांच, घुटना कमर कंधा में दर्द ,लकवा इत्यादि का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। औरंगाबाद जिला अंतर्गत बुनियाद केंद्र की सेवाएं बारुण प्रखंड परिसर एवं हसपुरा प्रखंड परिसर में प्रदान की जा रही हैं। जहां प्रतिदिन बुजुर्ग विधवा एवं दिव्यांग जनों को पेंशन, सहायक उपकरण, एवं परामर्श सहित कई सेवाएं प्रदान की जा रही है। बुनियाद केंद्र जिला के वृद्ध ,विधवा एवं दिव्यांगजनों के लिए वरदान साबित हो रहा है।