गया :गया जेल प्रसाशन पर परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप, बंदी की मौत पर ग्रामीण दिखे आक्रोशित
धीरज गुप्ता
मगध एक्सप्रेस :-गया- केंद्रीय कारा, गया में बीते तीन माह से बंदी मुकेश कुमार 21 वर्षीय नौजवान युवक की कल अचानक तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। फतेहपुर थाना कांड संख्या 594/22 में वह आरोपी थे। वहीं मृतक के बड़े भाई विकास कुमार ने बताया की जिस दिन उनके भाई मुकेश कुमार की मृत्यु हुई वह जेल पर गए थे अपने भाई से मिलने लेकिन उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण वह उनसे नहीं मिल सके। वहीं इसी कांड के आरोपी गोरेलाल यादव से उनकी मुलाक़ात हुई तो उन्होंने बताया था कि आपके भाई मुकेश कुमार का तबीयत काफी ज्यादा खराब है अगर उसका इलाज सही से नहीं हुआ तो वह मर जाएगा।
उन्होंने जेल के अंदर काफी लापरवाही की बातों को भी बताया। लेकिन वह अपने आपको असहाय महसूस कर वो कुछ नहीं कर सके। ग्रामीणों ने कहा मृत्यु की खबर को भी अब तक जेल के किसी अधिकारियों के द्वारा नहीं बताया गया है। पुरा मामला जाँच का विषय है। वहीं जब इस मामले की जानकारी नेशनल ह्युमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट मुख्य सचिव गणेश सिंह को हुआ तो वह अपने टीम के साथ पीड़ित परिवार से भेंट किये तथा उन्हे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। गणेश सिंह ने कहा इस मामले की न्यायोचित जाँच के लिए हम आगे बढ़ेगे। संस्था के लोग मृतक के परिवार को संतावना देते दिखे।