औरंगाबाद :जिलाधिकारी ने की इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण ,श्री सीमेंट के सहयोग से बनाया गया है लकड़ी का कोर्ट
Magadh Express: औरंगाबाद जिला खेल पदाधिकारी और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा अभियंता के साथ जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा इंडोर स्टेडियम की भौतिक स्थिति का निरीक्षण किया गया।
इंडोर स्टेडियम में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्य करवाए गए थे। जिला प्रशासन द्वारा 4 लकड़ी के कोर्ट बनवाए गए थे जिसमे दो के लिए श्री सीमेंट ने सहयोग किया था तथा शेष 2 एनटीपीसी के सहयोग से बनवाया गया था। निरीक्षण के क्रम में चारों कोर्ट सुव्यवस्थित पाए गए तथा जिला खेल पदाधिकारी, अमृत ओझा द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन 100 से अधिक नागरिक इसका प्रयोग करते हैं।
इंडोर स्टेडियम में ही जिला प्रशासन द्वारा एक जिम भी बनवाया गया था जिसका प्रयोग भी वर्तमान में बहुत कम फीस देकर नागरिकों द्वारा किया जा रहा है। जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इसका इस्तेमाल करने वाले नागरिकों द्वारा कुछ और मशीन की मांग की गई है जिसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
इंडोर स्टेडियम के सभी बाथरूम ठीक पाए गए और सफाई नियमित रूप से हो रही थी। कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि एक बाथरूम कुछ खराबी आई थी जिस पर कार्य करवाया जा रहा है। इंडोर स्टेडियम में बाहर एक छोटा ओपन जिम भी लगवाया गया है जो व्यवस्थित पाया गया।
इसके अतिरिक्त दो टेबल टेनिस टेबल भी इंडोर स्टेडियम में लगाई गई है। निरीक्षण के क्रम टेबल टेनिस रूम में कुछ अतिरिक्त पंखे और लाइट की आवश्यकता प्रतीत हुई जिसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी को अग्रतर कार्रवाई करने के लिए निदेश दिया गया।
जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पीछे खाली जमीन का प्रयोग कबड्डी और कुश्ती के लिए किया जाता है किंतु इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्था नहीं है। साथ ही बॉलीबाल के लिए भी स्थल चिन्हित किया जा सकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा अभियंता को निदेश दिया गया कि खाली जमीन के बायें हिस्से को बॉलीबाल के चिन्हित किया जाय और मापी कर पोल और जाल लगवा कर मिट्टी से भराई की जाय ताकि उस स्थल का प्रयोग खेलने के लिए किया जा सके। साथ ही दायें हिस्से को कबड्डी के लिए चिन्हित कर मिट्टी को भराई कराएं और कुश्ती के लिए भी एक हिस्सा चिन्हित कर लें। अतिरिक्त स्थल की भी झाड़ियां कटवा कर सफाई कराएं और संपूर्ण कार्य को अगले 20 दिन में पूरा कर लें। जिला खेल पदाधिकारी को भी निदेश दिया गया कि लगातार पर्यवेक्षण कर इंडोर स्टेडियम को सुव्यवस्थित रखें और शिक्षा विभाग से समन्वय कर प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ करें।