औरंगाबाद :ग्रामीण कार्य विभाग के कर्मचारी के शव आते ही घर मे मची चीख पुकार,पत्नी व बच्चों का रो रोकर बुरा हाल
संजीव कुमार –
Magadh Express-औरंगाबाद जिले के ग्रामीण कार्य विभाग मे कार्यरत कर्मचारी आलोक कुमार सिंह उर्फ़ मुखिया का शव जैसे उनके गाँव दलेलचक पहुंचा कि, उसके घर मे चीख पुकार मच गयी।पत्नी उमा देवी एवं बच्चों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।इस हृदय विदारक दृश्य से सभी की आँखे नम हो गयी।बताते चलें कि,आलोक कुमार सिंह औरंगाबाद फारम पर सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे।जिसके बाद उन्हे सदर अस्पताल औरंगाबाद ईलाज के लिए ले जाया गया।जहाँ से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया था।
स्वजनों के द्वारा उन्हे बेहतर ईलाज के लिए जमुहार मेडिकल कॉलेज ले गये जहाँ अपर बुधवार को उनकी मृत्यु हो गयी।मौत की सूचना जैसे ही गाँव पहुंची कि, गाँव के साथ साथ आसपास के क्षेत्रों मे मातम का माहौल छा गया।अपने पति के वियोग मे पत्नी रोते रोते बेहोश हो रही थी।मृतक आलोक के चार छोटे बच्चे हैँ जिसमे दो पुत्र और दो पुत्री शामिल हैँ।बच्चों के आँखों मे आंसु देख पत्नी का हाल बेहाल हो गया।लोग सांत्वना देते रहे लेकिन उसके मुँह से एक ही लब्ज आता कि, अब उनका और उनके बच्चों का क्या होगा।एक उम्मीद और सहारा जिसपर नाज था वो भी दुनिया से गायब हो गया।