औरंगाबाद :लूटकांड मामले का पुलिस ने किया खुलासा ,दो गिरफ्तार
संदीप कुमार
Magadh Express:- औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मांगी बाघी गांव में पिछले कुछ दिनों पूर्व फाइनेंस कंपनी के कर्मी से बाईक व मोबाइल लूट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस द्वारा लूट का बाईक व मोबाइल फोन बरामद करने के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज गया। थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया है कि लूट के बाईक व मोबाइल बरामदगी के साथ दो बदमाशों को गिरफ्तार उक्त लूट कांड का खुलासा किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों में नवीनगर थाना क्षेत्र के तोल गांव के ताड विघा निवासी बिपिन कुमार तथा धीरज कुमार शामिल है। जिनके पास से लूट का बाईक तथा मोबाइल बरामद किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया की मामले पीड़ित रफीगंज थाना क्षेत्र के शाकिरगंज गांव निवासी सत्येज कुमारअपनी बाईक गाड़ी नम्बर BR 26Q 6966 से उतर कोयल नहर के रास्ते जपला फायनेंस ऑफ़िस जा रहा था इसी बिच पांडेयपुरा बाघी गांव के समीप अपराधियों ने उसे घेर लिया। इसके बाद हथियार का भय दिखाते हुये बाईक गाड़ी नम्बर BR26Q 6966 तथा मोबाइल फोन लूट लिया था। मामले में थाना कांड 453/22 दर्ज की गयी थी। मामले में अनुसंधान करते हुए दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से लूट की बाईक तथा मोबाइल बरामद की गयी। जिसके बाद उक्त दोनों को जेल भेज दिया गया। वही छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह,एस आई प्रणव कुमार,एस आई दिनेश पासवान समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।