औरंगाबाद :अवैध शराब कारोबार के खिलाफ कार्यवाई,माली और एनटीपीसी थाना क्षेत्र से 10 गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के माली थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से शराब के नशे में धुत छह शराबी को गिरफ्तार कर लिया। मामले मे माली थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अलग अलग गांव से गुजर रहे शराबी को शराब के नशे में चूर गिरफ्तार किया गया। इन्हें रोका और पूछताछ करने पर पुलिस को शराब के नशे में होने की आशंका हुई। इसके बाद युवकों को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल लाया गया। मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए युवकों में माली थाना क्षेत्र के मोतिया विघा गांव निवासी परमेश्वर यादव, माली थाना क्षेत्र के माली गांव निवासी राजू चौधरी, माली थाना क्षेत्र के बरियांवां गांव निवासी पंचम राम तथा रोहतास जिला के दरीगांव गांव निवासी मनोज सिंह, माली थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी राजेश्वर शर्मा तथा माली थाना क्षेत्र के सिमरी धमनी गांव निवासी मुनेश्वर राम शामिल है। मेडिकल जांच में युवकों के शराब पीने की पुष्टि होने पर सभी को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। वही छापेमारी अभियान में एस आई देवनारायण प्रसाद समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सुरार गांव से शराब मामले में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गुप्त सूचना के अाधार पर थाना क्षेत्र के सुरार गांव में छापेमारी कर शराब मामले के फरार एक शराब धंधेबाज को एस आई हरेश्वर माझी समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के सुरार गांव निवासी गोलू कुमार पासवान के रूप में की गयी है।

मामले मे एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त आरोपी शराब बंदी के बाद भी झारखंड इलाके से चोरी-छिपे शराब की अवैध तस्करी कर रहा था। गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ थाना में शराब की खरीद-बिक्री करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इस दौरान वह फरार चल रहा था। जिसे गुप्त सुचना के आधार पर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खैरा गांव से थानाध्यक्ष मनोज कमार सिंह समेत सशस्त्र बल के द्वारा शराब के नशे में धुत तीन शराबी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी छोटु कुमार, खैरा गांव निवासी संजीत कुमार तथा टंडवा थाना क्षेत्र के रुख्नीया गांव निवासी सचिन कुमार को गुप्त सुचना के आधार पर मौके से गिरफ्तार किया गया है।

मामले में एनटीपीसी खैरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया की उक्त व्यक्ति शराब के नशे में धुत्त हो-हल्ला मचा रहा था। गुप्त सुचना के आधार पर तत्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से गिरफ्तार किया गया है। जिसकी मेडिकल जांच कराया गया जहां चिकित्सकों ने शराब पिने की पुष्टि की है।इसके बाद पकड़े गए शराबी के विरुद्ध बिहार राज्य मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उक्त तीनों शराबी को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *