औरंगाबाद:अपने ही भाई और पिता पर दर्ज करवाया मुकदमा, एक ही कुट्टी मशीन पर दो भाई कर रहे थे दावा,मार-पीट में महिला की हुई थी मौत

0

गौतम उपाध्याय

MAGADH EXPRESS:-औरंगाबाद जिले के गोह थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव में पिछले मंगलवार को एक महिला की बेरहमी तरीके से पिट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद हत्या के मामले में मृतका रेखा कुमारी के पति प्रियरंजन कुमार के फर्द बयान पर गोह थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई की गई है।

प्राथमिकी में मृतिका के पति ने अपने पिता कमलेश वर्मा उर्फ कमल महतो एवं अपने छोटे भाई मनोज कुमार समेत सात महिलाओं को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। गौरतलब हो कि उक्त महिला को उसके ससुर कमलेश वर्मा उर्फ कमल महतो एवं देवर मनोज कुमार ने पिट-पीटकर अधमरा कर दिया था। जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह में भर्ती कराया गया था जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।

एक ही कुट्टी मशीन पर दो भाई कर रहे थें दावा।

कुट्टी मशीन में हिस्सेदारी के लिए मंगलवार को हुई मारपीट में घायल महिला की मौत बुधवार को गया मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रियरंजन वर्मा का भाई वीरेंद्र कुमार वर्मा एवं पिता कमलेश महतो के साथ कुट्टी मशीन में हिस्सेदारी के लिए विवाद चल रहा था। मंगलवार की सुबह से दोनों पक्ष के बीच तू-तू मैं-मैं हो रहा था । इसके बाद प्रियरंजन गोह बाजार चले गए जहां कुछ घंटों बाद पति की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी रेखा देवी के साथ देवर और ससुर के साथ कहा सुनी हो गई। बात बढ़ती गई और नौबत मारपीट तक आ पहुंची । तीन दिन पहले बंध्याकरण आपरेशन करा घर लौटी रेखा के पेट में मारपीट के दौरान गंभीर चोट लग गई।


इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोह लाया, जहां स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने मगध मेडिकल कालेज गया रेफर कर दिया। इलाज के दौरान रेखा की बुधवार को मौत हो गई। मगध मेडिकल कालेज थाना ने स्वजनों ने बयान दर्ज कराया है। पुलिस ने शव का अंत्य परीक्षण कराकर स्वजनों को सौंप दिया है। रेखा के चार छोटे बच्चे हैं।मौत के बाद मुन्नी, पल्लवी, दानवीर एवं छोटा पुत्र प्रतिक समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। इस मामले में गोह थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि महिला की मौत के बाद पति प्रियरंजन कुमार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे मृतका के पति के फर्द बयान पर सात महिला समेत नौ लोगो को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसके बाद सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस घटना में नामजद बने सभी अभियुक्तो को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *