औरंगाबाद:देव में प्रत्याशी उड़ा रहे आदर्श आचार संहिता का मखौल,सड़क पर उतरे अधिकारी
Magadh Express:-बिहार में नगर पंचायत का प्रथम चरण का चुनाव 18 दिसंबर को होना तय हुआ है । 18 दिसंबर को प्रथम चरण का मतदान है , मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग,जिला निर्वाचन आयोग,सहित प्रखंड निर्वाचन आयोग का सभी कोषांग पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है ,तैयारियां अंतिम चरण पर चल रही है ऐसे में प्रत्याशियों का प्रचार अभियान भी पांच गुणी तेजी से चल रहा है ।प्रत्याशियों की रफ्तार के आगे सबकुछ बेकार सा दिख रहा है ,हो भी क्यों नही ,चुनाव में प्रचार का समय ही कम पड़ जा रहा है ।सुप्रीम कोर्ट,हाईकोर्ट,राज्य सरकार और चुनाव आयोग के लगातार दिशा निर्देश के कारण उहापोह की स्थिति में प्रत्याशियों ने अपनी रफ्तार को पांच गुणा अधिक झोंक दिया है.
यही कारण है कि बिना वाहन परमिट के एक एक प्रत्याशियों का पांच पांच वाहन नप क्षेत्र में दौरा पर है ।प्रत्याशियों के वाहनों के बीच प्रतिस्पर्धा इतनी है कि एक प्रत्याशी का प्रचार वाहन दूसरे प्रत्याशी के प्रचार वाहन को देखते ही अपने लाउडस्पीकर की आवाज को भी दुगनी तिगुनी ताकत से बजा रहे है जिसके कारण तेज आवाज आम जनों के लिए कष्टकारी बना हुआ है ।देव नगर पंचायत क्षेत्र में यह दृश्य आम हो गई है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देव नगर पंचायत में बीडीओ कुंदन कुमार, अंचलाधिकारी आशुतोष कुमार,थानाध्यक्ष मनोज पाण्डेय के निर्देश पर सेक्टर पदाधिकारी रंजन कुमार और ए एस आई कृष्णकांत सिंह ने सड़को पर मोर्चा संभाला और सभी प्रचार वाहनों को हिदायत दी कि किसी भी सूरत में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बर्दास्त नही किया जाएगा ।जगह जगह प्रचार वाहनों को रोककर जांच की गई और प्रचार वाहन को हिदायत दी कि प्रत्याशी अपने प्रचार वाहनों का अनुमति से संबंधित आदेश विभाग से प्राप्त कर लें और वाहन परमिट से संबंधित एक छाया प्रति अपने वाहन पर चिपकाएं या चालक पास में रखें । सेक्टर पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला यदि कहीं पाया जाएगा तो प्राथमिकी दर्ज कर वाहन जप्त भी किया जायेगा ।