औरंगाबाद :कर्मा भगवान् के पंचायत सचिव अवधेश यादव निलंबित ,अवैध राशि उगाही का वीडियो वायरल ,जांच के बाद हुई कार्यवाई
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के सदर प्रखंड के श्री अवधेश कुमार यादव, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कर्मा भगवान, औरंगाबाद प्रखण्ड के विरूद्ध आमजनों से अवैध राशि उगाही करने एवं भ्रष्टाचार में लिप्त रहने के संबंध में जिला गोपनीय शाखा, औरंगाबाद में शिकायत एवं विडियो क्लिप प्राप्त हुई है। विडियो क्लिप के अवलोकन से प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि श्री अवधेश कुमार यादव, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत कर्मा भगवान, औरंगाबाद प्रखण्ड के द्वारा स्पष्ट रूप से अवैध राशि की मांग की जा रही है।
श्री अवधेश कुमार यादव, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत कर्मा भगवान, औरंगाबाद प्रखण्ड का उक्त कृत्य उनके भ्रष्टाचार में संलिप्तता को दर्शाता है तथा बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली – 1976 के कंडिका- 3.1 के उप कंडिका- (i), (ii), ( iii) में निहित प्रावधानों का उल्लंघन है।अतः बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2005 का नियम -9 (2) के आलोक में श्री अवधेश कुमार यादव, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत कर्मा भगवान, औरंगाबाद प्रखण्ड को भ्रष्टाचार में संलिप्त रहने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।
श्री यादव को निलम्बन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। साथ ही निलम्बन अवधि में श्री यादव का मुख्यालय हसपुरा प्रखण्ड निर्धारित किया जाता है।जिला पंचायत राज पदाधिकारी, औरंगाबाद को निदेश दिया जाता है कि सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना की अधिसूचना संख्या – 15983, दिनांक-14.12.2017 के परिप्रेक्ष्य में श्री अवधेश कुमार यादव, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत कर्मा भगवान, औरंगाबाद के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही हेतु विहित प्रपत्र में आरोप पत्र गठित कर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।