गया :लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका अहम: मंत्री

0

धीरज गुप्ता

मगध एक्सप्रेस :- गया जिले के बेलागंज प्रखंड के ऐतिहासिक नेयामतपुर आश्रम में रविवार को पंडित यदुनंदन शर्मा आश्रम सेवा आश्रम ट्रस्ट की ओर से पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन कियागया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहें प्रदेश के मंत्री डॉ सन्तोष कुमार सुमन ने कहा कि आजादी के आंदोलन के अग्रगण्य नेता रहे पंडित यदुनंदन शर्मा की कर्मस्थली ऐतिहासिक नेयामतपुर आश्रम आ कर गर्व महसूस हो रहा है।पंडित जी और आश्रम के बारे में हमने भी जानकारी ली है।ऐतिहासिक धरोहर का विकास हो इसके लिए सभी को मिलकर प्रयासरत रहना होगा।जानकारी मिली कि आजादी से पहले आश्रम में स्वामी सहजानंद सरस्वती,राजेंद्र प्रसाद,जवाहर लाल नेहरू,जगजीवन राम, जयप्रकाश नारायण,लोहिया और अन्य दिवंगत महापुरूष और हस्तियां पंडित जी से मिलने आते रहते थे।

मंत्री डॉ सुमन ने स्थानीय पत्रकारों,प्रिंट,इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया से जुड़े लोगों को अंग वस्त्र और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के प्रतिनिधियों का देश विकास मे अहम भूमिका है।समाज और सरकार के बीच महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं पत्रकार।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मुखिया नरेश सिंह और संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष रविशंकर कुमार ने किया है।इस दौरान डॉ उज्जवल कुमार,मिथिलेश्वर सिह,राकेश कुमार,अजित कुमार मो प्रवेज,वसीम अंसारी (पत्रकार) समाजिक कार्यकर्ता अर्जुन सागर,रंजेश कुमार को सम्मानित किया। मौके पर कुणाल शर्मा, मुन्ना जी, दिलीप कुमार,अंकित कुमार,बिरजू उज्जवल,इंद्रजीत मांझी सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed