औरंगाबाद :गोह प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों ने समस्याओ से सम्बंधित सहकारिता मंत्री को सौपा ज्ञापन

0

गौतम उपाध्याय

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड के सभी बीसों पैक्स अध्यक्षों ने सोमवार को दाउदनगर जाते समय प्रखंड मुख्यालय स्थित कोऑपरेटिव बैंक के समीप सहकारिता मंत्री डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। साथ ही मांग किया की धान खरीद के उपरान्त उसका शत-प्रतिशत उसिना चावल (CMR) के रूप में BSFC को जमा करने का आदेश संशोधित किया जाय। सहकारिता मंत्री को अवगत कराते हुए पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि पूरे जिला में मात्र 9 मिल ही उसना चावल तैयार करने वाला है, उसमें भी मात्र 3 मील ही अभी कार्यरत है।

मंत्री से अनुरोध है करते हुए मांग किया की जिला को शत-प्रतिशत उसिना चावल जमा करने वाली आदेश को संशोधित कर पिछले वर्ष की तरह 25 प्रतिशत उसिना तथा 75 प्रतिशत अरवा सीएमआर की व्यवस्था लागू करने की कृपा करें। वहीं मंत्री ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री जी से बात कर भरपूर सहयोग देने की बात कही.

विदित हो कि जिले को शत प्रतिशत उसीना चावल सीएमआर जमा करने का आदेश का विरोध पूरे जिले के अध्यक्ष कर रहे हैं। जिससे धान की अधिप्राप्ति शून्य है। इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष रीता देवी, राजीव कुमार विद्यार्थी, रौतम कुमार विपिन, रामपूजन यादव, रामाशंकर यादव, संजय गुप्ता, लक्ष्मीकांत शर्मा, विकास कुमार सहित दर्जनों पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *