औरंगाबाद :कार से भारी मात्रा में शराब बरामद,कार जप्त,चालक गिरफ्तार

0

संदीप कुमार

मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ रहे अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस द्वारा शराब माफियाओं के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। थाना क्षेत्र के उत्तर कोयल नहर के रास्ते नवीनगर जपला मुख्य पथ के बारा गांव के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर एक कार गाड़ी नम्बर JH02BF1513 से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई। जानकारी के अनुसार शराब से लदे वाहन से कारोबारी शराब की खेप लेकर जा रहा था। इसी दौरान जब पुलिस को देखा तो गाड़ी तेज कर भागते हुए पुलिस को चकमा दे गाड़ी छोड़ भागने के प्रयास में था मौके पर मौजूद पुलिस बल ने पिछाकर कारोबारी को दबोच लिया। जिसके बाद पुलिस दल ने गाड़ी की तलाशी ली।

जिस दौरान गाड़ी से पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप बरामद की। कार गाड़ी नम्बर JH02BF1513 में छुपाकर रखे झारखण्ड़ निर्मित 180 एम एल के 864 बोतल टनाका देशी शराब की बोतल पाई गई। पुलिस द्वारा शराब एवं कार को जब्त कर थाना लाया गया। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शराब कारोबारी एक कार से शराब की खेप लेकर जा रहा है। जानकारी मिलते ही मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य पथ के पास पहुंचकर उक्त गाड़ी को जब्त किया गया तथा उसमें रखे देशी शराब को भी बरामद कर लिया गया है। वही मौके से कार चालक फेसर थाना क्षेत्र के चोरियां गांव निवासी विनय पाल को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *