गया:कुज़ापी पंचायत में बीडीओ ने किया विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण,मध्य विद्यालय परिसर में मात्र दो शौचालय ही हैं जबकि यहाँ दो विद्यालय संचालित हैं।दोनो ही विद्यालयों में बच्चे फ़र्श पर बैठकर पढ़ाई करते हैं किसी में भी बेंच उपलब्ध नही है

0

Magadh Express:- गया जिले के ग्राम पंचायत कुजापी के वार्ड छः एवं दस में नल जल योजना ,वार्ड एक में नाली एवं गली पक्कीकरण योजना,आंगनवाड़ी कोड संख्या-१२९ एवं २८ ,सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र,कुजापी, कन्या प्राथमिक विद्यालय कुजापी, मध्य विद्यालय कुजापी, कृष्णा प्रसाद की बतसपुर स्थित पीडीएस दुकान, पैक्स कुजापी द्वारा संचालित पीडीएस दुकान एवं पैक्स गोदाम कुजापी के साथ-साथ पंचायत भवन कुजापी का निरीक्षण ज़िलाधिकारी के आदेशानुसार किया गया।कृष्णा प्रसाद द्वारा बतसपुर में संचालित पीडीएस बंद पाया गया।यह कल भी जाँच में बंद पाया गया था।स्थानीय लोगों द्वारा अनियमितता की शिकायत की गयी ।आंगनवाड़ी केंद्रो में बच्चों की उपस्थिति एवं संचालन की स्थिति संतोषप्रद पाया गया।

एच॰एस॰सी॰ कुजापी जाँच के समय यद्यपि बंद पाया गया परंतु बताया गया कि इसका नियमित संचालन होता है व दवाओं आदि का वितरण ,आर॰आई॰ भी समय-समय पर होता है।वार्ड छः में नल जल गुणवत्तापूर्ण संचालित है साथ ही वार्ड दस में भी यद्यपि नल जल योजना नियमित रूप से संचालित है परंतु इसमें मरम्मती की आवश्यकता है।पैक्स द्वारा पीडीएस दुकान का सही से संचालन किया जा रहा था वही यहाँ के उपभोक्ताओं द्वारा मुझसे पैक्स से अरवा के स्थान पर उसना चावल दिलाने की माँग किया गया है।पैक्स द्वारा सी॰सी॰ हेतु बैंक से एग्रीमेंट में विलम्ब होने की वजह से धान ख़रीद आरम्भ न हो पाने की बात बताई गयी है।कन्या प्राथमिक विद्यालय भवनहीन है बताया गया कि ज़मीन उपलब्ध है।भवन हेतु राशि भी उपलब्ध कराई गयी थी परंतु किसी कारण से लौट गयी।

वर्तमान में यह मध्य विद्यालय कुजापी में संचालित है।कक्षा तीन से पाँच के छात्रों की पढ़ाई में अभिरुचि व बौद्धिक स्तर जानने का प्रयास किया गया व इसे संतोषप्रद पाया गया है।छात्रों में साफ़-सफ़ाई,सड़क पार करते समय सावधानी,पेयजल-स्वच्छता आदि अनेक बिंदुओं पर बात की गयी तथा उन्हें जागरुक किया गया।मध्य विद्यालय परिसर में मात्र दो शौचालय ही हैं जबकि यहाँ दो विद्यालय संचालित हैं।दोनो ही विद्यालयों में बच्चे फ़र्श पर बैठकर पढ़ाई करते हैं किसी में भी बेंच उपलब्ध नही है।यह अत्यंत दुःखद बात है कि आज़ादी के इतने वर्ष बाद भी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है।सांसद फ़ंड से वाटर पयूरिफ़ायर लगा है परंतु उपयोग में नही है।बताया गया कि उचित क्षमता का स्टेबिलाइज़र नही होने से यह समस्या है।एम॰डी॰एम॰ किसी निजी संस्था द्वारा बना हुआ पहुँचाया जाता है जो गुणवत्ताहीन होने के साथ-साथ अधिकतर बच्चों को पसंद नही आता है।कारण पूछने पर कन्या प्राथमिक विद्यालय कुजापी के वर्ग तीन से पाँच के बच्चों ने बताया कि सब्ज़ी में आलू बिना छिले डाला जाता है इसके साथ ही साथ सब्ज़ी में सोयाबीन बहुत ही घटिया क़िस्म का उपयोग किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed