Gaya :मिर्जा गालिब कॉलेज में महिला थाना के संयुक्त तत्वाधान में किशोरियों और महिलाओं के सुरक्षा हेतु एक सभा का हुआ आयोजन
Magadh Express :Gaya शहर के मिर्जा गालिब कॉलेज में महिला थाना के संयुक्त तत्वाधान में स्त्री सशक्तिकरण पर किशोरियों और महिलाओं में परिस्थिति जन्य आत्म सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता विषय पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर रही। इस मौके पर सभा का आयोजन में वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने कहां की मिर्जा गालिब कॉलेज में किशोरियों और महिलाओं के सुरक्षा को लेकर महिला थाना की ओर से एक सभा का आयोजन की गई है।
इस कार्यक्रम में किशोरियों और महिलाओं की समस्या पर चर्चा की गई और खास तौर पर लड़कियों को कानून के बारे में जागरूक की गई है। इसके साथ ही लड़कियों को किसी तरह की अगर प्रॉब्लम होती है तो किस तरह से पुलिस से मदद ले सकती है कौन-कौन से कानून और प्रावधान है उसके बारे में जानकारी दी गई है और उन्हें जागरूक की गई है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह से लड़कियों को ब्लैक मेलिंग किया जाता है उसे किस तरह से सोशल मीडिया से बचना चाहिए इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।इस मौके पर महिला थाना के थानाध्यक्ष रवि रंजना कुमारी, मिर्जा गालिब कॉलेज के सचिव शबी ए. शम्सी, प्रभारी प्राचार्य डॉ0 मोहम्मद सरफराज खान समेत कॉलेज के शिक्षक एवं छात्राओं मौजूद रहे।