औरंगाबाद :अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा,स्टाल लगाकर महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रचार- प्रसार किया गया

0

मगध एक्सप्रेस :- अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन पखवाड़ा (25 नवंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022) के अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, वन स्टॉप सेंटर द्वारा जिला स्तरीय नियोजन- सह- व्यवसायिक मेला, गांधी मैदान औरंगाबाद में स्टाल लगाकर महिला हिंसा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम तथा प्रचार- प्रसार किया गया।मेला में आए युवक-युवतियों एवं लड़के- लड़कियों को महिला हिंसा/ लैंगिक हिंसा रोकने तथा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले यौन हिंसा को रोकने के लिए प्रावधानित आंतरिक शिकायत समिति एवं स्थानीय शिकायत समिति की जानकारी रोजगार मेला मे आए युवक-युवतियों एवं लङके-लङकियों को दी गई!इसके साथ ही दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन के लिए भी लड़के लड़कियों को प्रेरित किया गया तथा इससे संबंधित अधिनियमों की भी जानकारी दी गई।

वन स्टॉप सेंटर के सेंटर प्रशासक श्रीमती कांति कुमारी एवं केस वर्कर प्रकाश जयसवाल द्वारा वन स्टॉप सेंटर में महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं एवं महिला हिंसा को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया गया। मेला में आए लड़के-लड़कियों एवं युवक-युवतियों के बीच ब्रोशर/ पंपलेट बांटा गया तथा महिला हेल्पलाइन नंबर 181 एवं मोबाइल नंबर 9771468003 की जानकारी देते हुए बताया गया कि महिला हिंसा संबंधी कोई भी शिकायत किसी भी समय इस नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। उक्त मेला का उद्घाटन जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा किया गया। उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्टाल का निरीक्षण भी किया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक , श्रम अधीक्षक, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने रोजगार मेला में लैंगिक हिंसा /महिला हिंसा की रोकथाम तथा कार्यस्थल पर महिलाओ के साथ होने वाले हिंसा को रोकने के लिए बने अधिनियम एवं प्रावधान हेतु किये गये जागरूकता कार्यक्रम को कारगर बताया। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक, महिला एवं बाल विकास निगम, राजीव रंजन ,जिला कौशल प्रबंधक राकेश कुमार एवं सुधा रंजन तथा सैकड़ों प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *