गया :संविधान दिवस के अवसर पर सीयूएसबी में सच्ची निष्ठा से पढ़ी गई प्रस्तावना

0

मगध एक्सप्रेस :देशभर में 26 नवंबर को मनाए जाने वाले संविधान दिवस के अवसर पर दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में दिन की शुरुआत भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) को पढ़ने के साथ हुई है| जन संपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि शनिवार की सुबह को माननीय कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह की अगुवाई में विवि के मुख्यद्वार पर प्राध्यापकगण, अधिकारीगण एवं छात्र – छात्राएं इकठ्ठा हुए और सबने सच्ची निष्ठा से भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) को पढ़ा। कुलपति प्रो के. एन. सिंह ने इस विशेष कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए स्वयं प्रस्तावना को बारी – बारी से हिंदी और इसके पश्चात अंग्रेजी में पढ़ा जिसे सबने दोहराया गया है |

कुलपति ने कहा कि संविधान दिवस हमें संविधान निर्माताओं के अटूट एवं अथक प्रयास की याद दिलाता है | उन्होंने कहा कि यह दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अवसर की तरह है और हमें अपने संविधान पर गर्व है |पीआरओ ने बताया कि माननीय कुलपति की पहल पर विवि के मुख्यद्वार और परिसर के अंदर आर्यभट्ट भवन के समीप शिलापट पर संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) को लिखकर स्थापित किया गया है जिससे सबको प्रेरणा मिलती है | मुख्य द्वारा के साथ – साथ विवि के आर्यभट्ट भवन, चाणक्य भवन और मालवीय भवन में प्राध्यापकों, कर्मचारियों, शोधार्थियों एवं छात्रों ने एकत्रित होकर प्रस्तावना को पढ़ा और संविधान की कही हुई बातों पर चलने का प्रण लिया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *