औरंगाबाद :पोक्सो एक्ट के आरोपी को बीस साल सज़ा और दस हजार जुर्माना

0

मगध एक्सप्रेस :- व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में एडिजे सह स्पेशल पोक्सो कोर्ट ब्रजेश कुमार पाठक ने महिला थाना कांड संख्या 25/21 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए एकमात्र काराधिन बंदी अभियुक्त फरीद खान बनतारा देवकुंड को भादंसं धारा 376 और पोक्सो एक्ट की धारा 4 में बीस साल की सजा और दस हजार जुर्माना लगाया है।

जुर्माना न देने पर एक वर्ष अतिरिक्त साधारण कारावास होगी। स्पेशल पीपी शिवलाल मेहता ने बताया कि आज सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई में भाग लेते हुए अभियुक्त को अधिकतम सज़ा की मांग अपराध के गम्भीरता देखते हुए किया है।

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि बचाव पक्ष के वरीय अधिवक्ता ने अभियुक्त के उम्रदराज और प्रथम अपराध के कारण कम सज़ा की मांग की थी, अधिवक्ता ने बताया कि अभियुक्त को 17/11/22 को दोषी करार दिया गया था ,अभियुक्त पर आरोप था कि नाबालिग लड़की से कई माह दुष्कर्म करता रहा और किसी को बताने पर हत्या का धमकी देता था, पीड़िता के परिजनों के जानकारी होने पर न्याय के लिए थाना के शरण ली और न्यायालय में अभियुक्त के खिलाफ,वाद के पक्ष में गवाही दी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *