औरंगाबाद :6 दिसंबर को आयोजित होगी गजना महोत्सव, महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर नगर पंचायत अवस्थित सोखा बाबा मंदिर के प्रांगण में गजना महोत्सव समिति की अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता व्यपार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह ने की। तथा संचालन शिक्षक शंकर प्रसाद ने किया। बैठक में गजना महोत्सव आयोजित करने संबंधी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई । बैठक मे तीन दिवसीय महोत्सव आयोजन करने को लेकर सर्वसम्मति से विचार किया ग्या। जिसमें 6 दिसंबर से महोत्सव आयोजन करने को लेकर विचार किया गया।जिसमे 6,7 को गजना धाम मे तथा 8 को नवीनगर में महोत्सव आयोजन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
6,7 एवं 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली गजना महोत्सव के विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। 6 दिसंबर को सुबह में गजना माता का विधि विधान से पूजन के साथ शोभायात्रा,एवं महोत्सव स्थल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन ,गजना धाम की ऐतिहासिक महिमा एवं पौराणिक गरिमा विषय पर विचार गोष्ठी सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक मे प्रोफेसर सुनील बोस,राजेश अग्रवाल,समाजसेवी अरविंद कुमार पासवान,उमेश प्रसाद,विन्ध्यच्ल सिंह,रामजीत शर्मा,रम्शीश यादव,राज कुमार रजक समेत कई अन्य लोग मौजुद थे।