औरंगाबाद:समाहरणालय के जिला अभिलेखागार एवं जिला आपूर्ति कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण,कुल 30 आवेदनों में से मात्र 08 का निष्पादन होने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं संबंधित कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी गई
Magadh Express:औरंगाबाद जिला पदाधिकारी, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा समाहरणालय परिसर एवं समाहरणालय के जिला अभिलेखागार एवं जिला आपूर्ति कार्यालय का निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं में चल रहे मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया गया एवं मरम्मती कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर में आए हुए आगंतुकों एवं आवेदकों से मुलाकात की गई एवं उनके आवेदन को प्राप्त कर संबंधित पदाधिकारियों को हस्तगत कराया गया।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा जिला अभिलेखागार शाखा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी अभिलेखागार की विभिन्न संचिकाओ एवं पंजियों का अवलोकन किया गया। जिला अभिलेखागार के निरीक्षण में के क्रम में दिनांक 4 नवंबर 2022 को प्राप्त कुल 30 आवेदनों में से मात्र 08 का निष्पादन होने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई एवं संबंधित कर्मियों को कड़ी चेतावनी दी गई एवं प्रभारी पदाधिकारी जिला अभिलेखागार को इस पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया ताकि आवेदकों को चिरकुट दाखिल करने के उपरांत मांगी गई रिकॉर्ड ससमय उपलब्ध करा दिया जाय एवं इसकी प्राप्ति करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा जिला आपूर्ति शाखा, औरंगाबाद का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद द्वारा जिला आपूर्ति शाखा में संधारित संचिकाओ / पंजियों का अवलोकन किया गया एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों की बैठक माह में दो बार करने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा सभी नव चयनित जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं जिन्हें जन वितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति जारी की जा चुकी है उन्हें उनके e-POS मशीन का वितरण इस माह के 21 तारीख तक टाउन हॉल में कराने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता जिला अभिलेखागार कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता आलोक राय, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।