औरंगाबाद : सात लाख की लागत से बने अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

0

औरंगाबाद : नवीनगर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के ग्राम रामपुर में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के द्वारा निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन बुधवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, डीडीसी अभयेन्द्र मोहन सिंह, डीआरडीए निदेशक बालमुकुंद ,मुखिया राजकुमारी देवी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

मुखिया सहित कई लोग रहे उपस्थित

जिलाधिकारी ने बताया कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में पूरे पंचायत से इकट्ठे किए गए कचरे को रखकर अलग-अलग कर उसे निस्तारण के लिए भेजा जाएगा। मुखिया राजकुमारी देवी ने बत डोर प्रतिदिन कचरे का उठाव कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में लाकर डम्प करते हुए उसके लिए बनाए गए अलग-अलग जगह पर निकाल कर रखा जाएगा।पीओ विजय रंजन परमार ने बताया कि नवीनगर प्रखंड में रामपुर पहला पंचायत है जहां पर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण हुआ है।वही दूसरे पंचायत महुआंव में अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कार्य हो रहा है।इस दौरान मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी देवानंद सिंह,सीओ आलोक कुमार,आर ओ सुप्रिया आनंद,मुखिया प्रतिनिधि कौशल कुमार सिंह उर्फ भंटा,जिला पार्षद हरिराम,विनय कुमार सिंह,आत्मा अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह,वार्ड सदस्य धर्मेंद्र सिंह उर्फ गुन्नी,रामाकांत पांडेय, गब्बर सिंह,गुड्डू सिंह, सीताराम मेहता,मनोज सिंह,पिंटू मेहता समेत प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी मनरेगा के रोजगार सेवक समेत जीविका दीदी एवं जीविका के लोग सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

संदीप कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *