औरंगाबाद:साइकिल से अमरूद बेचने जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार ने रौंदा, मौत के बाद सड़क पर हंगामा ,पैसा लेकर पुलिस ने घायल आरोपियों को छोड़ा- परिजन
संदीप कुमार
Magadh Express:औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के उतर कोयल नहर सिंचाई कॉलनी के समीप सडक दुर्घटना मे घायल हुये व्यक्ति की मौत मामले मे परिजनो ने शव सड़क पर रख आगजनी कर सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। मृतक अपनी साइकिल से अपने घर से नवीनगर बाजार अमरूद बेचने आ रहा था,इसी बीच सिंचाई कॉलनी के समीप तेज रफ्तार से एक बाईक पर सवार तीन लोग आरहे थे। गाड़ी चालक के द्वारा तेजी व लापरवाही के कारण साईकिल में टक्कर मार दी गई जिससे साईकिल सवार पलामू जिला के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के तरी पर गांव निवासी सत्यनारायण मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया,बाद में परिजनों के द्वारा दुर्घटना में घायल की मृत्यु होने की जानकारी परिजनों के द्वारा दी गई।
परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना भी दी गई मगर पुलिस के द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप परिजनों के द्वारा लगाया गया है।नाराज परिजनों ने आज सुबह बुधवार को नवीनगर औरंगाबाद मुख्य पथ पर मृतक का शव रखकर सडक को जाम कर पुलिस के द्वारा बरती गई लापरवाही पर विरोध प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया । सडक पर जाम होने की सूचना होने पर सीओ आलोक कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा तथा मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया ।
मगर परिजन कार्रवाई की मांग पर तथा वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अडे रहे। मृतक के पुत्र उदय मेहता,अजय मेहता,बेटी रिंकू देवी,भाई राजेश मेहता भतीजा मिथिलेश मेहता,ग्रामीण बैजन्ती देवी,प्रभा देवी,दूधेश्वर मेहता ,अखिलेश मेहता,अमरेश मेहता,बेनी कला पुर्व मुखिया डब्लू सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि साईकिल से मृतक नवीनगर बाजार अमरूद बेचने आ रहे थे। तेज रफ्तार बाईक गाड़ी चालक के द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण साईकिल में टक्कर मार दी गई जिसमें उनकी ईलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना दी गई मगर पुलिस के द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है,वहीं पुलिस जख्मी आरोपी की बाईक जप्त कर आरोपी से पैसे लेकर आरोपी को मौके से भगा दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भी नही भेजा गया। जिस वजह से मजबूर होकर आज जाम लगाने के लिए विवश होना पड़ा है।वही परिजनो द्वारा आरोपी बाईक सवार दिग्घी पोखराही गांव निवासी हेमनत रंजन सहित दो अन्य लोग बताये जा रहे है।