औरंगाबाद : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत , कुटुम्बा थाना का चैकीदार गंभीर हालत में रेफर
औरंगाबाद में सोमवार की शाम हुई दो बाइक की टक्कर में जहाँ एक युवक की मौत हो गई वही कुटुम्बा थाना के चैकीदार अभिषेक कुमार सहित तीन लोग जख्मी हो गए । घटना औरंगाबाद जिले के अम्बा नबीनगर पथ पर रसोइया मोड़ के समीप की है ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक की आमने सामने टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं तीन गंभीर रूप से जख्मी है । घटना अंबा नवीनगर मुख्य पथ पर कुटुंबा थाना क्षेत्र के रसोईया गांव के समीप सोमवार की देर शाम की है । इस घटना में नबीनगर के भवानों खाप निवासी प्रिंस कुमार की मौत हो गई है ।जानकारी के अनुसार नवीनगर भवानों खाप के संदीप ठाकुर 18 वर्ष, विष्णु ठाकुर 17 वर्ष तथा प्रिंस ठाकुर 19 वर्ष अंबा से अपने गांव जा रहे थे । इसी क्रम में रसोईया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे कुटुंबा थाना का चौकीदार अभिषेक कुमार 30 वर्ष की बाइक से टक्कर हो गई ।
घटना के बाद स्थानीय लोग एवं कुटुंबा पुलिस के सहयोग से सभी को तत्काल रेफरल अस्पताल कुटुंबा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रिंस ठाकुर को मृत घोषित कर दिया जबकि जख्मी चौकीदार अभिषेक कुमार , विष्णु ठाकुर और संदीप ठाकुर को को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया गया । कुटुम्बा थाना के चैकीदार की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया । इधर कुटुंबा पुलिस बाइक को जप्त कर थाना ले आई है तथा मामले की जांच कर रही है ।
घटना की सूचना मिलते ही चंद्रगढ़ पंचायत के मुखिया अमोद चंद्रवंशी ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के परिवार को ढांढस बंधाया और घटना को दुःखद घटना बताते हुए शोक व्यक्त किया ।