कार्तिक छठ मेला देव – ड्यूटी करने सीतामढ़ी से आये एसएसबी जवान की रहस्यमय परिस्थिति में मौत
कार्तिक छठ मेला देव में ड्यूटी करने आये एक एसएसबी जवान की रहस्यमयी तरीके से मौत हो गई है । मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है । फिलहाल जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।
बताते चलें कि बिहार के औरंगाबाद जिले के देव में कार्तिक छठ मेला बहुत ही बृहद स्तर पर होता है । मेला के विधि व्यवस्था के संचालन के लिए बाहर से फोर्स बुलाया जाता है । इसी क्रम में ड्यूटी की तैनाती के लिए सीतामढ़ी के एसएसबी 20 टीम के 80 जवान कार्तिक छठ मेला देव में ड्यूटी के लिए आये थे ।
घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी जवान शंकर दास ने पूरी रात ड्यूटी की । इसके बाद सुबह से मेश में कुछ कार्य कर रहा था । मेश से लौटने के बाद करीब 11 बजे शंकर दास सो गए । सोने के क्रम में ही शंकर दास की मौत हो गई । घटना की खबर लगते ही आनन फानन में शंकर दास को देव रेफरल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । शव को कब्जे में लेकर पुलिस और एसएसबी के जवान शव के पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पहुँचे जहाँ शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है ।
एसएसबी जवान शंकर दास पिता अमृत दास झारखण्ड के धनवाद जिले के कुटकी थाना अंतर्गत गोपीनाथ डीह का रहने वाला था जिसकी उम्र लगभग 29 वर्ष बताई जा रही है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसबी के जवानों ने बताया कि पूरी रात ड्यूटी के बाद सुबह में मेश में काम कर रहा था जिसके बाद सोने चला गया । जब उसे उठाने का प्रयास किया गया तो जवान नहीं उठा जिसके बाद स्थानीय देव रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सकों ने जवान को मृत घोषित कर दिया ।