औरंगाबाद :छठ के तीसरे दिन मदनपुर मे विभिन्न घाटों पर लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य,सुरक्षा व्यवस्था मे डटे रहे पदाधिकारी
संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस -औरंगाबाद जिले के मदनपुर में चार दिवसीय सूर्योपासना के महापर्व छठ के तीसरे दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर धन धान्य सुख प्राप्ति का कामना किया।शहर से लेकर गांव तक दोपहर बाद श्रद्धालुओ की बड़ी संख्या विभिन्न घाटो पर जुटने लगी।सिर पर दउरा लेकर चलते पुरूषो के साथ छठगीत गाती महिलाओ की बड़ी तादाद विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए छठ घाट पर पहुंच डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया।मौके पर शहर के ऐतिहासिक उमगा छठ घाट,मदनपुर तालाब,मनिका,शिवगंज,देवजरा आदि सहित विभिन्न घाटों पर मदनपुर पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र,बीडीओ कुमुद रंजन,अंचलाधिकारी अंजू सिंह,थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा सहित अन्य अधिकारियो ने घुमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए लोगो को छठ की शुभकामनाएं दी।
वहीं शहर से लेकर कई ग्रामीण क्षेत्र के घाटो पर दूसरे प्रदेश से आये हुए परदेशियों ने भी छठ घाट पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया।छठ व्रत को देखते हुए घाटों को आकर्षक रूप से सजाया गया है।इस बार छठ करने वालों की संख्या पूर्व से काफी ज्यादा है जिसके वजह से छठ घाटों पर लाखों की भीड़ उमड़ी।विधि व्यवस्था संभालने को लेकर विभिन्न घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। सोमवार को उगते सूर्य का अर्घ्य देकर छठ पूजा का समापन किया जायेगा।