औरंगाबाद:कल मंगलवार को भगवान सूर्य नही देंगे भक्तो को दर्शन,ग्रहण काल में मंदिर का कपाट रहेगा बंद

0
20221022_154830

Magadh Express:-इस बार दीपावली पर्व पर सूर्य ग्रहण का साया भी पड़ रहा है। सूर्य ग्रहण दिवाली के अगले ही दिन यानी 25 अक्तूबर 2022 को लगने जा रहा है। यह आंशिक ग्रहण होगा जिसे देश के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा। वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण 27 साल बाद दीपावली पर्व पर 25 अक्टूबर को लगेगा। 40 मिनट की अवधि वाला सूर्य ग्रहण स्वाति नक्षत्र एवं तुला राशि में लगेगा। इससे पहले यह सूर्य ग्रहण का संयोग दीपावली पर 27 साल पहले 24 अक्टूबर 1995 को भी दीपावली पर पड़ा था।

ऐतिहासिक,पौराणिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से अति महत्वपूर्ण सौर तीर्थ स्थल देव स्थित सूर्य मंदिर में भगवान सूर्य एकादाश्वें रूप में विराजमान है । भगवान सूर्य के तीनों रूपो की पूजा यहां होती है ।सूर्यग्रहण और चंद्र ग्रहण में ऐसी मान्यता है की सभी देव मंदिरों में मंदिर के कपाट पूर्ण रूप से बंद कर दिए जाते है । ऐसे में भगवान सूर्य के इस मंदिर में आज रात्रि आरती पूजा के बाद सूर्यमंदिर का कपाट पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा ।

आज सोमवार को दीपावली महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है ।ऐसे में सूर्य ग्रहण के प्रभाव को देखते हुए आज रात्रि आरती पूजन के बाद सूर्य मंदिर का कपाट पूर्ण रूप से भक्तो के लिए बंद हो जाएगा ।अर्थात सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने के 12 घंटे पूर्व से ही शुरू हो जाता है । ऐसे में कल मंगलवार को भगवान सूर्य पूरे दिन भक्तो को दर्शन नही देंगे ।देव सूर्य मंदिर के प्रधान पुजारी सच्चितानंद पाठक के अनुसार ग्रहण काल में देव मंदिरों में।पूजा अर्चना नही की जाती है ।भगवान सूर्य का ग्रहण काल ग्रहण का समय (भारतीय समयानुसार) : 16:22 से 17:42 तक होगा ।सूर्य ग्रहण की समय अवधि:1 घंटे 19 मिनट है । ग्रहण समाप्ति के बाद भगवान सूर्य के मंदिर को शुद्धजल से धोया जाएगा , उसके बाद भगवान का विशेष श्रृंगार होगा और पूजा अर्चना के बाद ही भगवान सूर्य भक्तो को दर्शन देंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed