औरंगाबाद:अवैध शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार,शराब सहित बाइक जप्त
संदीप कुमार
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय ब्लॉक के समीप से ए एस आई दीपक सिंह समेत सशस्त्र बल ने अभियान चलाकर चेकिंग के दौरान एक कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से अवैध शराब व तस्कर में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस टीम ने क्षेत्र में अवैध शराब की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान बाइक सवार एक युवक को रोककर तलाशी ली गई, तो उसके पास से 180 एम एल के 83 बोतल अवैध शराब व तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक गाड़ी नम्बर BR25J 0987 बरामद हुई।
गिरफ्तार कारोबारी पलामू जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के पिठौरा गांव निवासी नागेन्द्र सिंह शामिल है। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वाहन जांच के दौरान उक्त कारोबारी को ब्लॉक के समीप से शराब के साथ पकड़ा गया है। शराब तथा बाईक गाड़ी नम्बरBR25J0987 को जप्त कर थाना लाया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर उक्त कारोबारी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
रेलवे फाटक के करीब से शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
नवीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के केवला रेलवे फाटक के समीप से घेराबंदी कर शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए तस्करों की पहचान एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के घुजा गांव निवासी कुन्दन कुमार सिंह तथा उदय सिंह के रूप में हुई है। दोनों तस्कर को शराब की खेप लेकर अपने गांव तस्करी के लिए आ रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाई पुलिस ने केवला रेलवे फाटक के समीप शराब के साथ पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में तस्कर के पास से 180 एम एल के 132 बोतल टनाका देसी शराब बरामद किया गया।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की गयी। जिसमें पुलिस को आते देख तस्कर भागने लगा तलाशी के क्रम में तस्कर के पास से 180 एम एल के 132 बोतल टनाका देशी शराब जप्त किया गया। शराब को जप्त कर थाना लाया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र घुजा गांव निवासी कुन्दन कुमार सिंह तथा उदय सिंह दोनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही छापेमारी अभियान में ए एस आई दीपक कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।