औरंगाबाद:आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ को लेकर एकदिवसीय धरना, मैं खुला मंच से यह चुनौती देता हूँ कि नीतीश कुमार और उनके पार्टी के बड़े नेता हमसे जनता के बीच मे बहस करें मैं इसके लिए तैयार हूँ।इनके पास कोई साक्ष्य नही है।यह सिर्फ झूठा प्रचार करते है-सांसद

0

Magadh Express :-औरंगाबाद भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सदर ब्लॉक के पास भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा के अध्यक्षता में आरक्षण बचाओ चुनाव कराओ को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया।इस धरना में मुख्य रूप से सांसद सुशील कुमार सिंह उपस्थित हुए।कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया।सभी वक्ताओं ने कड़ी शब्दो मे बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध किया।इस मौके पर सांसद ने कहा कि इस बात पर कोई संदेह नही है और हम साफ शब्दों में कहते है कि हमलोग आरक्षण के समर्थक है।बिहार सरकार से यह माँग करते है कि जल्द से जल्द ब्यवस्था करें और चुनाव कराए।

सांसद ने कहा कि मैं खुला मंच से यह चुनौती देता हूँ कि नीतीश कुमार और उनके पार्टी के बड़े नेता हमसे जनता के बीच मे बहस करें मैं इसके लिए तैयार हूँ।इनके पास कोई साक्ष्य नही है।यह सिर्फ झूठा प्रचार करते है।भारतीय जनता पार्टी उस संस्कारी दल का नाम है जो गलती साबित होने पर जनता से क्षमा मांग ले लेकिन कोई गलती तो साबित कर दे।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आयोग बनाइए और समाज के कौन से वर्ग राजनीतिक हिस्सेदारी से वंचित है ऐसे लोगो की सूचि बनाईए।कोर्ट ने बिहार सरकार को समय भी दिया लेकिन नीतीश कुमार ने यह नही किया क्योंकि इनको तो चुनाव कराना हि नही था क्योंकि नीतीश सरकार आरक्षण विरोधी है।

1977 में कर्पूरी ठाकुर के नेतृत्व में बनी जनता दल सरकार में कर्पूरी ठाकुर पहली बार अतिपिछड़े वर्ग के लिए 12% त्तथा पिछड़ो के लिए 8% आरक्षण लेकर आए थे।हमने उनके प्रस्ताव को पूर्ण समर्थन दिया साथ में महिलाओं के लिए 3% तथा अगड़े वर्ग के लिए ई.डब्लु.एस वर्ग के लिए भी 3% आरक्षण का प्रावधान कराकर आरक्षण को 26% तक लेकर गए थे।आज बिहार के उच्च न्यायालय ने नीतीश कुमार के वास्तविक चरित्र को सबके सामने नंगा कर दिया है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने अतिपिछड़े वर्ग के तमाम 4600 उमीदवारों के साथ सीधा धोखा किया है।

भाजपा नीतीश कुमार की इस साजिश का विरोध करती है और अति पिछड़ो के अधिकारों के पक्ष में यह माँग करती है की सम्पूर्ण संवैधानिक ब्यवस्था के तहत नगर निकाय चुनावों को यथाशीघ्र सम्पन्न कराने की माँग करती है।इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह,पुरषोत्तम सिंह,जिलाउपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा,जिला मंत्री तीर्थ नारायण वैश्य, धर्मेन्द्र शर्मा,जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह,नगर अध्यक्ष पिन्टु सिंह,पंचायती राज संयोजक भरत सिंह,वार मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह,ब्यापार प्रकोष्ठ संयोजक जितेन्द्र गुप्ता,मुखिया प्रतिनिधि प्रफुल्ल सिंह,मिर्तुंजय सिंह,रामनरेश सिंह,मुन्ना सिंह,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता सिंह,जुलेखा खातून,सुनीता कुमारी,शोभा सिन्हा,सरस्वती देवी,गुड़िया सिंह,चन्द्रावती देवी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन सिंह,मुखिया प्रतिनिधि विनोद सिंह,रामानुज पांडेय,उपेन्द्र नाथ वर्मा,अनिरुद्ध पासवान,शिवचन्द्र राम,संजय पासवान,अम्बिका पासवान,संतलाल कुमार,राजीव कुमार विद्यार्थी,अमरेन्द्र सिंह,संगेश सिंह,तारा सिंह,शशी सिंह,पप्पू अग्रवाल,संजय कुमार,अशोक सिंह, एवं हजारो भाजपा कार्यकर्ता लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *