औरंगाबाद:कुटुंबा में माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के क्रियान्वयन के लिए प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानों की कार्यशाला का दो पालियों में हुआ आयोजन

0

Magadh Express:औरंगाबाद जिले के बीआरसी कुटुंबा में माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के क्रियान्वयन के लिए प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के प्रधानों की कार्यशाला सोमवार को दो पालियों में आयोजित की गई । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ यदुवंश यादव ने कार्यशाला में विद्यालय प्रधानों को यह जानकारी दी कि 20 अक्टूबर को पहली कक्षा के माता -पिता /अभिभावकों की बैठक कर विद्यालय में नवप्रवेशी बच्चों के लिए संचालित गतिविधियों की जानकारी साझा करना है।

बीईओ ने बताया कि विद्यालय प्रधानों को उक्त संगोष्ठी करने के पहले तैयारी का पूर्वाभ्यास करना आवश्यक है। इसके लिए विद्यालय में साफ -सफाई, बैठक का स्थान , पेयजल की सुविधा, पुस्तकालय की साज- सज्जा और चहक मॉड्यूल के अंतर्गत विद्यालय को उपलब्ध विद्यालय किट एवं चिल्ड्रेन किट को व्यवस्थित करना आवश्यक है। बीईओ ने बताया कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य अभिभावकों को विद्यालय की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान कर हितधारक के रूप में उनका सहयोग प्राप्त करना है ताकि वे विद्यालय की गतिविधियों से जुड़ें और अपने बच्चों को विद्यालय नियमित भेजें ताकि छीजन की समस्या नहीं हो।


मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर प्रसाद साहु और सुमन्त कुमार ने विद्यालय प्रधानों को स्लाइड्स के माध्यम से बताया कि अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी के लिए विद्यालय में आयोजित गतिविधियों का फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज आदि दीक्षा पोर्टल पर निर्धारित माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी प्रोजेक्ट में अपलोड करना है। इस प्रोजेक्ट में विद्यालय प्रधान को शिक्षकों, बाल- संसद और मीना मंच, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों और पहली कक्षा के अभिभावकों के साथ बैठक करनी है।

उन्होंने बताया कि सबसे पहले दीक्षा पोर्टल के प्रोफाइल को अपडेट करना जरूरी है। इस क्रम में रोल में स्कूल प्रमुख और सब रोल में प्रधानाध्यापक सेलेक्ट करना है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत नौ टास्क को कंप्लीट करना अनिवार्य है । विद्यालय प्रधानों ने इस संबन्ध में कई तकनीकी सवाल किए जिसका समाधान मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा बताया गया। कार्यशाला में विकास कुमार विश्वास , एमडीएम बीआरपी प्रभाकर कुमार, डेटा इंट्री ऑपरेटर विपीन कुमार और विद्यालय प्रधान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *