औरंगाबाद:18 नक्सल कांडो का आरोपी वांछित नक्सली नजीबुल्लाह अंसारी उर्फ अंसारी गिरफ्तार, एसपी के निर्देश पर एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
Magadh Express :औरंगाबाद जिला पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मदनपुर थाना एवं अन्य कई थानों के नक्सल काण्डो में वांछित नक्सली नजीबुल्लाह अंसारी उर्फ अंसारी पिता स्व० रोजन अंसारी ग्राम दर्जी विगहा टोले मोमिनपुर थाना मदनपुर जिला औरंगाबाद अपने घर पर आया हुआ है। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद कांतेश मिश्रा के निर्देशन मे मदनपुर थाना की टीम एवं एस.टी.एफ. की टीम को दिनांक – 15.10.22 को गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया, जिसके द्वारा वांछित उग्रवादी नजीबुल्लाह अंसारी उर्फ अंसारी को दिनांक 15.10.22 को विधिवत गिरफ्तार किया गया है, जो निम्न काण्डो मे वांछित है ।
1. मदनपुर थाना काण्ड सं0-364 / 21 दिनांक-23.11.21 धारा 147/148/149/425 / 427 / 124 (ए) / 120 (बी) भा० द०वि० एवं 3/4/5 विस्फोट पदार्थ अधिनियम तथा 16/18/20 यू0ए0पी0 एक्ट।
2. मदनपुर थाना काण्ड सं0-56 / 19 दिनांक- 16.03.19 धारा 147/148/149/379 / 506 / 384 भा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट
3. मदनपुर थाना काण्ड सं0-162/17 दिनांक- 13.07.17 धारा 147/148/149/342 / 307/353/ 120(ए)/122 / 124 (ए) भा०द०वि० एवं 25(1-बी) ए / 27 आर्म्स एक्ट एवं 16 (1) (बी)/20/38 यू०ए०पी० एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट
4. मदनपुर थाना काण्ड सं0-15/16 दिनांक- 10.02.16 धारा 147/148/149/353 / 307 / 121 (ए)/504 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट
5. मदनपुर थाना काण्ड सं0-09/15 दिनांक 18.01.15 धारा 147/148/149/341 / 307/124(ए) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट
8. मदनपुर थाना काण्ड सं0-135/14 दिनांक 19.07.14 धारा 147/148/149/341 / 330 / 337/504/353/427 भा0द0वि० एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
9. मदनपुर थाना काण्ड सं0-87/ 14 दिनांक 03.06.14 धारा-3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सी०एल०ए० एक्ट
12. मदनपुर थाना काण्ड सं0-61 / 10 दिनांक – 28.03.10 धारा 147/148/149/307/353 भा०द०वि० एवं25(1-बीए/26/27/35 आर्म्स एक्ट एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
13. मदनपुर थाना काण्ड सं0-49 / 10 दिनांक- 13.03.10 धारा-147/148/149/307 / 353 भा०द०वि० एवं 25 ( 1-बी) ए / 27 आर्म्स एक्ट तथा 17 सी०एल०ए० एक्ट ।
14. देव थाना काण्ड सं0-95 / 19 दिनांक 26.07.19 धारा 147/149/307/353/386/ 124 (ए)/121 /121 (ए)/122 भा0द0वि० एवं 25 (1-ए) 25(1- ए.ए) ए / 26 / 27 / 35 आर्म्स एक्ट 3/4 वि० पदा० अधि०16/20/38/39/40 यू०ए०पी० एक्ट
15. देव थाना काण्ड सं0-120/09 दिनांक- 09.10.09 धारा-144 / 427 भा० द०वि० एवं 3/4 वि० पदा० अधि० 3 पी०पी०एक्ट एवं 17 सी०एल०ए०एक्ट
16. आमस थाना काण्ड सं0-196 / 17 दिनांक- 19.09.17 धारा-147/149/149/323/ 341/342 /427/435/436/440/504/506/120(बी) भा०द०वि० 3/4 वि० पदा० अधि० तथा 13/16/18/19/20 यू०ए०पी० एक्ट
17. आमस थाना काण्ड सं0-266 / 18 दिनांक 08.11.18 धारा 147/148/149/302 मा0द0वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 16/18/20 यू०ए०पी० एक्ट
18. डुमरिया थाना काण्ड सं0-55/18 दिनांक-08.11.18 धारा 147/148/149/307/ 353/504/506/ 120 (बी) भा० द०वि० एवं 25 (1-बी) ए / 26 / 27/35 आर्म्स एक्ट 3/4/5 वि० पदा० अधिक 16/18/20 यू०ए०पी० एक्ट 19 रौशनगंज (बोकेबाजार थाना काण्ड सं0-170/18 दिनांक-081118 धारा-364 / 302/34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट तथा 10/13/16/18/20 यू०ए०पी० एक्ट.