औरंगाबाद : मेह गांव से शराब के साथ एक महिला कारोबारी गिरफ्तार,तेतरिया मोड़ से शराब कारोबारी गिरफ्तार,बाइक जप्त
संदीप कुमार
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के नरारी कला खुर्द थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत मेह गांव में छापेमारी के दौरान लगातार मिल रही शराब एवं कारोबारियों की गिरफ्तारी को देखते हुए ए एस आई बच्चन साह के नेतृत्व में पूरे गांव में दिनभर सघन छापेमारी की गई, जिसमें एक महिला कारोबारी को 48 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिला कारोबारी मेह गांव निवासी शिव कुमार की पत्नी पुनीता देवी बताई जाती है।
वही छापेमारी के दौरान पूरे गांव में भगदड़ मचती रही। हालांकि इस दौरान महज एक महिला कारोबारी ही टीम के हत्थे चढ़ सकी, जिसके खिलाफ संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। मामले में नरारी कला खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर कार्रवाई की गयी जिसमें मौके से 48 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार उक्त महिला कारोबारी को जेल भेज दिया गया।
देशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार,बाईक जप्त
नवीनगर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के समीप से गुप्त सूचना के आधार पर गश्ती के दौरान एस आई अरविन्द कुमार समेत सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि कारोबारी बाईक गाड़ी नम्बर BR26T6114 से आरहा था। जो पुलिस को देखते ही कारोबारी भागने लगा। मौजूद पुलिस बल ने कारोबारी को मौके से शराब के साथ धबोच लिया।
मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया की गश्ती के दौरान पुलिस को आते देख कारोबारी भागने लगा तलाशी के क्रम में कारोबारी के पास से देशी शराब जप्त किया गया। उक्त कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में की गयी है।जिसमें मौके से 4 लिटर देशी महुआ चुलाई शराब बरामद किया गया है। शराब तथा बाईक गाड़ी नम्बर BR26T6114 को जप्त कर थाना लाया गया है। मामले में उक्त कारोबारी पर प्राथमिकी दर्ज कर उक्त शराब कारोबारी को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया।