औरंगाबाद : सहजपुर गाँव मे पानी के लिए मचा हाहाकार,चापाकल खराब होने से एक मोटर पम्प पर निर्भर हैँ ग्रामीण
संजीव कुमार
औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के सहजपुर गाँव मे चापाकल खराब हो जाने पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।लगभग दो महीनों से ग्रामीणों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ता है।ग्रामीण गाँव मे स्थित एक मोटर पम्प के जरिये पानी का उपयोग करते हैँ।ग्रामीण उदय पासवान,सूबेदार यादव,ओमप्रकाश यादव,अरबिंद पासवान,प्रवीण पासवान,अर्जुन पासवान,संतोष पासवान,रीता देवी,शकुंती कुंवर,आशा देवी,अंजू देवी आदि ने बताया कि, गाँव मे दो सरकारी चापाकल हैँ जो खराब पड़ा है।
शिकायत के बाद पीएचड़ी विभाग के कर्मियों के द्वारा मरम्मति की गयी थी।लेकिन सिर्फ खानापूर्ति किया गया।ठीक से मरम्मति नहीं किये जाने के कारण चापाकल मे लगे पाइप खुलकर निचे चला गया है।वेलोग गाँव मे स्थित एक मोटर पम्प से पानी भरते हैँ।जल स्तर निचे खिसकने की वजह से मोटर पम्प से ज्यादा पानी नहीं निकलता है।वेलोग को आये दिन पानी की समस्या से जुझना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि, उनकी कोई सुनने वाले नहीं हैँ।चाहे वो प्रशासनिक पदाधिकारी हों या जन प्रतिनिधि।जन प्रतिनिधि सिर्फ चुनाव मे बड़े बड़े वादे करके अपना काम निकाल लेते हैँ और जितने के बाद उनकी समस्याओं के समाधान के लिए समय नही मिलता है।इस बार बारिस नहीं होने के कारण धान के साथ अन्य फसल भी प्रभावित हुआ है।पुरा इलाका सुखा पड़ा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि,वेलोग पानी की समस्या से लगातर जूझ रहे हैँ।इसलिए उनके गाँवों मे नल जल योजना के तहत टंकी की व्यवस्था किया जाए और खराब पड़े चापाकल की मरम्मति बेहतर तरीके से किया जाए।