औरंगाबाद :वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गुंजायमान हो रहा पूजा पंडाल ,भक्ति गीतों के साथ शुरू हुआ उत्सव का माहौल
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :- औरंगाबाद जिले के नवीनगर महासप्तमी तिथि में वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना के साथ प्रखंड क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के पट खुल गए। इसके बाद माता का दर्शन-पूजन शुरू हुआ। इसके साथ ही माता रानी के दर्शन को लेकर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। नवरात्र प्रारंभ होने के बाद से ही माता रानी के दर्शन को लेकर भक्त नजर आ रहे हैं। माता रानी की पूजा-अर्चना और प्रार्थना को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।आज अष्टमी तिथि को भक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान हो रहा है। ऐसा लग रहा है मानो पूरा वातावरण माता रानी की भक्ति में समा गया है। महासप्तमी से पूजा पंडालों का सौंदर्य और भी निखरने लगा।पूजा पंडालो में विद्युत साज-सज्जा नजर आ रही है। जगह जगह तोरण द्वार और विद्युत लरियों से पूजा पंडाल का भव्य सौंदर्य निखरने लगा है।
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में दर्जनों स्थानों पर पूजा पंडाल का निर्माण कर मां की पूजा अर्चना की जा रही है। शहरी क्षेत्र के अलावे प्रखंड मुख्यालयों में भी भव्य रूप से माता रानी की पूजा-अर्चना को लेकर तैयारी की गई है। सभी स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था आदि का ख्याल रखा गया है।जगह जगह पूजा पंडाल में महिला पुलिस बल और सशस्त्र बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुये है। शारदीय नवरात्र के मौके पर आज प्रखंड क्षेत्रो भर में नवरात्रि के मौके पर श्रद्धालुओं ने सप्तमी को मां कालरात्रि के स्वरुप और अष्टमी को माँ महागौरी की पूजा की। इस बीच शहर के पूजा पंडालों में भी दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी।शहर के अनुग्रह नारायण स्टेडियम, शनिचर बाजार,मंगल बाजार,परसिया रोड,जनकपुर पोखरा सहित कई पूजा पंडाल लोगों के दर्शन के लिए खोल दिये गये हैं। भारी संख्या में लोग पूरे परिवार के साथ भव्य पूजा पंडालों को देखने उमड़ रहें हैं।