औरंगाबाद: मीटर रिचार्ज नही होने से नही मिल रहा नल जल का पानी,देव के दीवान बाग में पेयजल की भारी किल्लत
Magadh Express :-औरंगाबाद जिले के देव नगर पंचायत के दीवान बिगहा वार्ड नंबर 9 में मीटर रिचार्ज नहीं होने के कारण छह दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है। जिससे वार्ड 09 के ग्रामीणों को पेयजल संकट से जूझने को मजबूर होना पड़ रहा है। बताते चलें कि बरसात के दिनों में चापाकल से गंदा पानी और पानी से बदबू निकलता है जिस कारण जल नल का पानी ही पेयजल के लिए लोग उपयोग करते हैं लेकिन सम्बन्धित अधिकारियों के ढुलमुल रवैया के कारण पिछले छह दिनों से नल जल योजना प्लांट में लगे विद्युत मीटर रिचार्ज नहीं होने से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था ठप हो गई है।
इस संबंध में जब ग्रामीणों से बात की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि, नल जल योजना प्लांट मे लगे विद्युत रिचार्ज लगभग छह दिनों से समाप्त हो गया है।इस प्लांट से वार्ड 09 मे लगभग 50 घरों तक पानी की सप्लाई होती है।त्योहारों मे लोगों को पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। देव के जन प्रतिनिधियों को चुनावी व्यस्तता के कारण दीवान बिगहा के ग्रामीणों की समस्या दिखाई नहीं दे रही है ।वहीं अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई है लेकिन संपर्क नही हो सका है ।