औरंगाबाद :जर्जर सड़क होने से ग्रामीण परेशान,आवागमन में हो रही परेशानी
संदीप कुमार
Magadh Express :औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के पिपरा पंचायत अंतर्गत सिंघपुर गांव में आने जाने वाला गली एवं नाली का स्थिति बद से बदतर हो गया है।जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हो रही। गांव के गली में जाने के बाद न तो पता चल रहा है कि गली है या नाली है। सिंघपुर गांव के ग्रामीण रामाधार पाल, श्री राम पाल, रामनंदन पाल,बैजनाथ पाल, विजय पाल, पप्पू पाल ,रामविलास पाल,चंदन पाल, श्याम नारायण राम, रामस्वरूप राम सहित कई ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव 13 नंबर वार्ड में आता है मेरे पंचायत का मेरे ही वार्ड तक लास्ट सीमा है।
जिसके बाद भी आजादी से लेकर आज तक इस गांव में सड़क का निर्माण एवं नाली का निर्माण नहीं हुआ है ।हम लोगों ने कई बार यहां के जनप्रतिनिधि मुखिया वार्ड सदस्य को इसकी सूचना दी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ। सभी लोगों से यही सुनने को मिला कि अभी कोई फंड नहीं है फंड आएगा तो देखा जाएगा। जिसके बाद कुछ दिन पूर्व में नवीनगर प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आवेदन के माध्यम से इसका सूचना दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ। जिसके बाद हम लोगों ने पांच 7 दिन पूर्व में नबीनगर विधानसभा विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह को भी आवेदन दिया है। मगर कोई भी प्रतिनिधि ग्रामीणों की समस्या का समाधान के लिए सक्रिय नही। आखिर ग्रामीण किससे गुहार लगाये।