औरंगाबाद : घटराईन देवी मंदिर के पास से 30 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त,धंधेबाज फरार

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस : -औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए 30 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त किया है।उक्त शराब की बरामदगी थाना क्षेत्र के घटराईन गाँव मे देवी मंदिर के पास से की गयी है।शराब कारोबर मे शामिल धंधेबाज पुलिस को देखते ही शराब छोड़कर फरार हो गया।फरार धंधेबाज की पहचान घटराईन निवासी बीरेंद्र रवानी के पुत्र मनु रवानी के रूप मे की गयी है।
थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि,उक्त शराब की जब्ती गुप्त सूचना के आधार पर की गयी।घटनास्थल से एक प्लास्टिक के बोरे मे रखे पांच – पांच लीटर के छह प्लास्टिक के पन्नी मे 30 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया गया है।इस मामले मे मदनपुर थाना कांड संख्या – 494/22 के तहत फरार धंधेबाज मनु रवानी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए करवाई की जा रही है।