औरंगाबाद :क्रिकेट के फाइनल मे पिरौंटा टीम बना विजेता

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के सुरार खेल के मैदान में विजय क्रिकेट क्लब के द्वारा फाइनल मैच पिरौंटा और तेतरिया के बीच खेला गया। क्रिकेट क्लब अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनो टीम के बीच टॉस कराया गया। जिसमें पिरौंटा की टीम टास जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया।तेतरिया की टीम ने बैटिंग करते 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए।जबाबी पारी खेलने उतरी पिरौंटा की टीम ने मात्र 17 ओवर 4 गेंद में ही लक्ष्य को प्राप्त कर 146 रन बनाया। इस तरह पिरौंटा की टीम को विजेता एवं तेतरिया की टीम को उपविजेता घोषित किया गया।
मैन ऑफ द मैच पिरौंटा टीम के इरफान खान,एवं मैन ऑफ द टूर्नामेंट पिरौंटा टीम के ही अर्जुन कुमार को घोषित किया गया। इसके पहले मुख्य अतिथि मझियांवां पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रमेश सिंह, एवं विशिष्ट अतिथि पैक्स अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन करते मैच का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में अंपायर की भूमिका शंभू यादव,जय किशोर पाण्डेय,तो कॉमेंटेटर की भूमिका शत्रुध्न कुमार, विकाश कुमार, ने निभाई कार्यक्रम में अनूप कुमार, विकाश कुमार,कृष्णा सिंह,करुणाकर मिश्रा, रघुराज सिंह,मार्कण्डेय सिंह,कमला सिंह,राजा सिंह,संजय राम,रंजन राम,सुरेश सिंह,सत्देव सिंह,अनूप कुमार,चंदन कुमार,विक्रांत कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।