Aurangabad: सीएम नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान योजना भवन के सभा कक्ष में जिला के पत्रिका “उत्थान” का किया विमोचन
![](https://i0.wp.com/magadhexpress.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0366.jpg?fit=640%2C428&ssl=1)
Magadh Express:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरन कलक्ट्रेट स्थित योजना भवन के सभा कक्ष में जिला के पत्रिका “उत्थान” का विमोचन किया।
जिला के इस पत्रिका में पिछले वर्ष के जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों की उपलब्धियों का विवरण है। पत्रिका में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यान, योजना, ग्रामीण विकास जैसे अन्य विभाग द्वार चलाये जा रहे हैं योजनाओं से जिला वासियो को हो रहे लाभ की जानकारी का संकलन किया गया है।
Mikविमोचन के दौरन उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदिय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, औरंगाबाद के प्रभारी मंत्री श्री संतोष कुमार सुमन, विधायक श्री आनंद शंकर, विधायक श्री राजेश कुमार, एमएलसी श्री दिलीप सिंह, अन्य जन प्रतिनिधिगण एवं वरिय पदाधिकारी उपस्थित थे।
![](https://i0.wp.com/magadhexpress.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0366.jpg?resize=640%2C428&ssl=1)