Gaya: इमामगंज में 13 फरवरी को आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, करोड़ो रुपए की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास, मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर तैयारियां पूरी, डीएम और एसएसपी किया स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

0
IMG-20250211-WA0767

इमामगंज से प्रभात सोनी

Magadh Express:गया जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत लावावार पंचायत अंतर्गत बघौता गांव में अगामी 13 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री की आगमन को लेकर गया जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम, एसएसपी आनंद कुमार सहित गया मुख्यालय के सभी विभाग के अधिकारी बघौता पुल के नजदीक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम और एसएसपी दोनों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ड्यूटी में लगाये गये अधिकारियों को ब्रीफिंग किया। ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त रखने सहित तमाम निर्देश दिया गया। डीएम और एसएसपी लगभग तीन घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहकर हर एक बिंदुओं को टच करते हुए अधिकारियों को समय से पहले कार्य पुरा करने का निर्देष दिया है। डीएम ने लावावार बियर बांध के नजदीक रंग-रोगन सहित आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान डीएम और एसएसपी हेलीपैड का भी निरीक्षण किया।

सीएम के सुरक्षा में लगे अधिकारी पहुंचे सभा स्थल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सीएम सुरक्षा में लगे अधिकारी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, लावाबार बियर बांध का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा एवं आवश्यक बिंदुओं पर इमामगंज डीएसपी अमित कुमार से चर्चा किया। इस दौरान सीएम सुरक्षा में लगे अधिकारी डीएम और एसएसपी से भी बात किया।

कार्यक्रम स्थल बना आकर्षण का केन्द्र

आगामी 13 फरवरी को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर आ रहें है। इस दौरान बघौता पुल के नजदीक लावावार बियर बांध सहित कई सौगात इमामगंज वासी को देंगे। वहीं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल पर दिन रात कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम स्थल के नजदीक बघौता जाने वाले सड़क को कालीकरण किया जा रहा है। वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा चलाये जा रहे योजना से संबंधित होडिंग लगाये जा रहे है। जो काफी आकर्षक दिखाई दे रहा है।

डीएम ने सुना ग्रामीणों की समस्या

मुख्यमंत्री कार्यक्रम को लेकर डीएम लगभग तीन घंटे से अधिक सभा स्थल पर रुके। जहां लावावार और बिकोपुर पंचायत के कई ग्रामीणों अपनी समस्या को लेकर आवेदन दिया। इस दौरान लावाबार पंचायत के कई लोगों ने अपनी समस्या सुनाया। जिसमें नल जल योजना से संबंधित ज्यादा मामला आये। डीएम ने तुरंत संबंधित विभाग के अधिकारी को शिकायत स्थल पर भेज कर समस्या दूर करने का निर्देश दिया। इसके अलावा कई महिलाओं ने भूमि संबंधित मामला भी बताया जिसपर डीएम ने महिलाओं को आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने रुट चार्ट किया तैयार

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुबह सात से अपराह्न एक बजे तक रूट तैयार किया गया है। जिसमें सलैया से इमामगंज आने वाले वाहन एवं इमामगंज से सलैया जाने वाले वाहन के लिए रूट निर्धारण किया गया है।

परिवर्तित रूट इस प्रकार है

1- सलैया कोठी की ओर से इमामगंज आने वाले सभी छोट- बड़े वाहन कोठी से कनरगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग से होते हुए इमामगंज जायेंगे।

2- कनरगढ़ मोड़ से सीधे बेंगादोहर मोड़ होते हुए मैगरा के पास नारायणपुर स्टेट हाईवे 69 पर जायेंगे। फिर दाएं मुड़कर मैगरा बाजार होते हुए इमामगंज पहुंचेंगे।

3- कोठी सलैया की तरफ से आने वाले सभी वाहन को हयातचक से वापस मोड़ दिया जायेगा।

4- इमामगंज से सलैया कोठी जाने वाली सड़क प्रखंड कार्यालय इमामगंज के पास बंद रहेगी। सलैया कोठी जाने के लिए इमामगंज डुमरिया रोड स्टेट हाइवे 69 में गंगटी पहुंच कर गंगटी से कनरगढ़ जाकर बाएं मुड़कर कोठी जायेंगे या मैगरा होते हुए नारायणपुर से बाएं मुड़कर कनरगढ़ होते हुए कोठी जायेंगे।

इस संबंध में डीएसपी अमीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम स्थल के नजदीक दो जेनरल पार्किंग बनाया गया है। इसके अलावा दस ड्रॉप गेट बनाया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन काफी एक्टिव है। कार्यक्रम समाप्त होने बाद ट्रैफिक सुचारु रुप से प्रारंभ कर दी जायेंगी।

डीएम ने दी जानकारी

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने बताया कि काफी खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री 13 फरवरी को इमामगंज आयेंगे। यह इलाका नक्सल प्रभावित रहा है। काफी पिछड़ा है यहां पर प्रस्तावित योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और यहां के विकास के बारे मे समझेंगे। यहां के जीविका महिलाओं के द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे मे जानेंगे और उनके साथ संवाद कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इस क्षेत्र लिए जो भी विकास के लिए आवश्यक कार्य होंगे उसर निर्णय लेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित रहा है। आम जन मानस को किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसका प्लान बना लिया गया है और लोगों को ट्रेफिक प्लान की जानकारी दे दी गई है। इस दौरान सुरक्षा मैजिस्ट्रेट को प्रतिनियुक्त करते हुए भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। इस दौरान कोई असमाजिक तत्व कुछ भी हरकत करते हैं तो कठोर से कठोर सजा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed