Aurangabad : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा में आज पहुंचेंगे सूर्य नगरी देव,सूर्य मंदिर को सजाने का काम पूर्ण
Magadh Express:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर ऐतिहासिक नगरी देव में सूर्य मंदिर व सूर्य कुंड परिसर सहित आसपास का क्षेत्र सजने-संवरने का काम चल रहा है. सूर्य मंदिर व सूर्य कुंड के अलावा मिथिला पेंटिंग शोभा बढ़ाने लगे हैं. नगर पंचायत का कार्यालय भवन भी मिथिला पेंटिंग के रंग दिखने लगा है.
मुख्यमंत्री की निर्धारित प्रगति यात्रा को लेकर डीएम श्रीकांत शास्त्री, एसपी अंबरीश राहुल, एसडीएम संतन कुमार सिंह, उपसमाहर्ता धर्मेंद्र कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण, नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू साहिल, नगर पंचायत उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता, एसडीपीओ टू अमित कुमार आदि लोगों ने सूर्य मंदिर और सूर्यकुंड तालाब में हुए कार्यों का निरीक्षण कर तैयारी की समीक्षा की, पीएचइडी व नगर पंचायत अध्यक्ष पिंटू कुमार साहिल को तालाब परिसर, मंदिर परिसर की साफ-सफाई लगातार कराने का निर्देश दिया.
ऐतिहासिक सूर्य मंदिर परिसर व प्रसिद्ध सूर्य कुंड तालाब को सुसज्जित कर दिया गया है.सूर्यकुण्ड तालाब स्थित पेड़ो को पानी के फव्वारे से धोया गया है और पीपल,बरगद तथा अन्य वृक्षों को फूलो से सजाया गया है ।ज्ञात हो कि आज 11 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान देव स्थित सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर में आगमन को लेकर एक माह से प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय के तमाम अधिकारियों का आगमन तेज हो गया. फिलवक्त यहां हर विभागों के अधिकारियों के आगमन के साथ चहुंमुखी विकास की बातें हो रहा है. देव प्रखंड के बेढ़नी में हेलीपैड का भी रंग रोगन, बैरिकेंडिंग, सड़कों पर रंगाई पुताई का कार्य अंतिम चरण में है.