Aurangabad: ढिबरा थाना क्षेत्र में 6 बीघा जमीन में लगे अफीम की खेती नष्ट, एसटीएफ और वन विभाग भी रही मौजूद

Magadh Express:औरंगाबाद जिले में आज दिनांक 03/02/25 को ढीबरा पर थाना के अध्यक्षता में वन विभाग एवं STF कंचनपुर की सहयोग से ढिबरा थाना क्षेत्र एवं गया जिला के बॉडरींग क्षेत्र में लगे लगभग छ: (06) विगहा में अवैध पोस्ता लगे अफीम की खोती की विनष्ठ किया गया।इसकी जानकारी ढिबरा थानाध्यक्ष रितेश कुमार उपाध्याय ने दी है ।
