औरंगाबाद :खराब सड़क के कारण लोग हो रहे हादसे का शिकार
संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना अंतर्गत बसडीहा गांव के समीप टंडवा नवीनगर मुख्य पथ में बड़े बड़े गढ्ढे के कारण सड़क की खराब स्थिति हो गयी है। उक्त सड़क पर बने गढ्ढे आम लोगों के लिये दुर्घटना का कारण बना हुआ है। मुख्य सड़क के खराब अवस्था के कारण सड़क पर बने गड्ढों में फंसकर यात्री, मालवाहक व दोपहिया वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। जो उनके लिये इस सड़क पर सफर के दौरान जानलेवा साबित हो रहा है। बताते चलें कि खराब सड़क के कारण बीते एक माह में लगभग आधा दर्जन दुर्घटनाएं यहां घट चुकी हैं जिसका खामियाजा यहां के लोगों एवं यात्रियों को उठाना पड़ा है।सड़कों की ठीक से मरम्मत नहीं होने के कारण गड्ढे हो गए हैं। बारिश में ये गड्ढे और चौड़े होते जा रहे हैं। पानी भरा होने के कारण लोगों को अंदाजा भी नहीं मिल पाता है कि सड़क पर कहां गड्ढा है। जिससे लोग आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। हादसे की कई घटनाओं के बाद भी गढ्ढे को नही भरा जा रहा है। वावजूद इसके प्रशासन का कोई ध्यान इस तरफ नही है।