औरंगाबाद :गुमशुदा युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के दमड़ी विघा निवासी एक युवक के गायब होने की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया। काफी खोजबीन के बाद जब युवक का कुछ पता नहीं चला तो परिजनों द्वारा किसी अनहोनी की आशंका को लेकर इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए अभियोग पंजीकृत कर युवक की तलाश में जुट गई। परिजन द्वारा नवीनगर पुलिस को सूचना दी गयी कि मेरा लड़का घर से निकला था जो लापता हो गया। हम लोगों ने काफी तलाश किया परन्तु कहीं कुछ पता नहीं चला। सूचना पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए आस पास के क्षेत्रों व अन्य थाना क्षेत्रों में तलाश करते हुए नवीनगर रेलवे स्टेशन के समीप से एस आई प्रणव कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा गुमशुदा मुनु कुमार को सकुशल बरामद कर पुलिस ने उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
