औरंगाबाद :दुपट्टे से फांसी लगाकर एक 35 वर्षीय महिला ने की आत्महत्या,जाँच मे जुटी पुलिस

संजीव कुमार –
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले में दुपट्टे से फांसी लगाकर एक 35 वर्षीय महिला की आत्महत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है।मामला मदनपुर थाना क्षेत्र के खिरियावां का है।मृतक महिला की पहचान खिरियावां निवासी सीता देवी के रूप मे की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त महिला खिरियावां निवासी मिथलेश कुमार के साथ करीब डेढ़ वर्षों से लिव इन रिलेशनशिप मे थी।शनिवार की दोपहर उसके सास ससुर धान की कटनी करने खेत पर चले गये थे।दोपहर जब अपने घर लौटे तो घर का दरवाजा बंद था।कई बार आवाज लगाने के बाद जब दरवाजा नही खुला तो वेलोग परेशान हो गये।
कुछ देर बाद जब दरवाजा किसी तरह खोल कर देखा तो पाया कि,उसकी बहु दुपट्टे से लटकी हुई है।उसके बाद उन्होंने इसकी सूचना मदनपुर थाने को दी।मौके पर पहुंची मदनपुर थाना की पुलिस ने शव लो कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया है।इस मामले मे सदर एसडीपीओ -2 अमित कुमार ने बताया कि,खिरियावां गाँव मे एक 35 वर्षीय महिला के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।FSL की टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया है।फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जाँच पुलिस के द्वारा गंभीरता से की जा रही है।