Aurangabad:नक्सल अभियान में मिली बड़ी सफलता,3 प्रेसर आईईडी बरामद,नष्ट किया गया

संजीव कुमार
Magadh Express: औरंगाबाद जिले में नक्सल विरोधी अभियान में केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल की कोबरा-205, बटालियन एवं मदनपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुये बड़ी सफलता मिली है ।
संयुक्त रूप से चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत मदनपुर थानान्तर्गत Chakarbandha near Bansdih के पास कुल 03 प्रेशर IED (03 एवं 04-04 कि०ग्रा० का) बरामद कर मौके पर किया गया तथा मौके पर विनिष्ट किया गया ।

जानकारी देते हुए एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने बताया कि नक्सलियों के गतिविधि पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, औरंगाबाद के निर्देशन में सी.आर.पी.एफ की कोबरा-205 बटालियन के उप-समादेष्टा, श्री धीरेन्द्र पाठक एवं श्री दिवेश मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस टीम के साथ चलाये जा रहे संयुक्त रूप से अभियान के तहत दिनांक-18.12.24 को Chakarbandha near Bansdih के नजदीक से 03 Pressure IED, (03 एवं 04-04 कि०ग्रा० का) बरामद किया गया।
बरामद Pressure IED यथावत स्थान पर ही सुरक्षात्मक तरीके से विनष्ट कर दिया गया।पुलिस बल द्वारा किये गये संयुक्त कारवाई से नक्सलियों का मनोबल काफी गिरा हुआ है एवं नक्सली गतिविधि पर अंकुश लगाये जाने हेतु लगातार छापामारी अभियान जारी है।
