औरंगाबाद :अवैध गिट्टी लदा एक हाईवा ट्रक जप्त,चालक गिरफ्तार

संदीप कुमार
मगध एक्सप्रेस :-औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान अवैध गिट्टी लदा एक हाईवा ट्रक गाड़ी नम्बर JH19B3873 को पुलिस ने जब्त किया है । वही मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। जहां मौके से नवीनगर स्टेशन मुख्य पथ के पीएनबी बैंक के समीप से एस आई संतोष कुमार समेत सशस्त्र बल के द्वारा अवैध गिट्टी के हाईवा ट्रक को जब्त किए गए हैं। मामले में नवीनगर थानाध्यक्ष विजयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि अवैध रूप से गिट्टी खनन कर ट्रक के माध्यम से ढुलाई की जा रही है।

सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान हाईवा ट्रक गाड़ी नम्बर JH19B3873 को अवैध रूप से गिट्टी लोड कर ले जाते हुए पाया गया। जिसके बाद कार्रवाई की गई जिसमें मौके से अवैध रूप से ट्रक पर गिट्टी के साथ हाईवा ट्रक को जप्त किया गया है।उक्त ट्रक को अवैध तरीके से गिट्टी लादकर परिवहन के दौरान जब्ती की कार्रवाई की गयी। वही मौके से चालक पलामू जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के पिपरा बरदाग गांव निवासी दिलीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया है। चालक को न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।
