औरंगाबाद : नल जल योजना के स्टार्टर मे लगी आग,पानी के लिए ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

0

औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा अंतर्गत बंगरे गाँव के वार्ड नं -03 मे नल जल योजना के तहत लगाए गये टंकी मे स्टार्टर मे आग लग गयी।जिसमे स्टार्टर के साथ बिजली के तार भी झुलस गयी जिससे ग्रामीणों को पानी पिने की किल्लत हो गयी है।ग्रामीणों ने बताया कि, छह महीने पहले नल जल की टंकी कमजोर होने की वजह से ब्लास्ट हो गयी थी।इसकी शिकायत लगातार मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी से की गयी है।

प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन के द्वारा बंगरे गाँव आकर नल जल टंकी की जाँच के बाद बदलने की बात कही गयी थी।लेकिन उसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाई नहीं की गयी है।वहीं कई बार विभाग के अभियंता के द्वारा भी इस योजना की जाँच कर टंकी की मरम्मति की बात कही जा चुकी है।बताते चलें कि, दक्षिणी उमगा के पूर्व मुखिया के द्वारा बंगरे वार्ड नं -03 मे नल जल योजना की टंकी तैयार की गयी थी।यह टंकी एक वर्ष के लिए चली जिसके बाद टंकी कमजोर होने की वजह से ब्लास्ट कर गयी।जिस समय टंकी के लिए बोरिंग की जा रही थी उस समय निवर्तमान वार्ड सदस्य और ठीकेदार को कहा गया था कि, जो भी सरकार के द्वारा निर्देश जारी हुआ है उसके अनुसार काम किया जाए।लेकिन उसके बावजूद भी बोरिंग की प्रक्रिया पुरा नहीं हो पाया।आज टंकी बलास्ट होने और स्टार्टर जल जाने से ग्रामीणों को एक एक बुंद के लिए पानी के तरसना पड़ रहा है।लोग कभी मोटर पम्प या किसी अन्य घर से पानी लाने को मजबूर है।ग्रामीणों की मांग है कि, सरकारी पदाधिकारी के देखने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हो पाई है।मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है।इसमे जिला पदाधिकारी कोई एक्शन लें और आवश्यक कार्यवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed