औरंगाबाद :”आपकी सरकार आपके द्वार” प्रथम चरण,18 दिसंबर को दक्षिणी उमगा पंचायत में होगा कार्यक्रम
मगध एक्सप्रेस :कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत के उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मध्य विद्यालय जुड़ाही में दिनांक 18 दिसंबर 2024 को एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पु राज ने बताया कि विभागीय निर्देश तथा जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के निदेशानुसार संबंधित क्षेत्र के लोगों को मुख्य धारा की ओर मोड़ने तथा विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसका उद्घाटन 18 दिसंबर 2024 को पूर्वाहन 10:30 बजे किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के बाद सामाजिक पेंशन, योजना मनरेगा, बैंकिंग शिविर, सात निश्चय योजना, चिकित्सा जांच, दवा वितरण शिविर, नेत्र परीक्षण, राशन कार्ड संबंधित शिविर, आवास शिविर एवं संबंधित क्षेत्र के स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक गायन एवं नृत्य प्रस्तुति भी की जाएगी।
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी कुमार पप्पु राज ने बताया कि जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के द्वारा मदनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को इस कार्यक्रम के सफल संचालन एवं आयोजन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। सरकार की इस कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए संबंधित क्षेत्र में प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है तथा कार्यक्रम की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है।