Aurangabad:विद्युत चोरी करने के मामले मे सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज,लगाया गया जुर्माना

संजीव कुमार –
Magadh Express:औरंगाबाद जिले में विद्युत चोरी के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए सात लोगों के खिलाफ मदनपुर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।साथ ही सभी के ऊपर जुर्माना भी लगाया गया है।उक्त कारवाई सहायक विद्युत अभियंता देव के शिवरतन लाल के नेतृत्व मे किया गया है।कनीय विद्युत अभियंता मदनपुर के राकेश कुमार राम के द्वारा मदनपुर थाने मे प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है।
जिसमे थाना क्षेत्र के बरछीवीर निवासी आनंद सिंह,जुर्माना -12614 रुपये, सिरौन्धा निवासी बालकेश्वर यादव,जुर्माना – 9464 रुपये,केश्वर यादव,जुर्माना – 11698 रुपये,दिलकेश्वर मांझी,जुर्माना – 11698 रुपये,बबुबांध गाँव निवासी सीताराम सिंह भोक्ता, जुर्माना -11698,देवराज सिंह भोक्ता,जुर्माना 11698 रुपये और कैलाश सिंह भोक्ता जिनके ऊपर भी 11698 रुपये का जुर्माना लगाया गया है शामिल हैँ।इस छापेमारी दल मे कनीय सारणी पुरुष रंजीत कुमार,सुबोध कुमार,मानव बल चितरंजन कुमार एवं अरबिंद बेलदार शामिल थे।