औरंगाबाद : शिक्षा विभाग की बैठक ,जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

0

मगध एक्सप्रेस :औरंगाबाद जिलाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई।सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए गत बैठक के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री दयाशंकर द्वारा जिले में संचालित योजनाओं एवं उसके प्रगति से सभी को अवगत कराया गया।असैनिक कार्यों के समीक्षा में पाया गया कि जिले के 08 विद्यालय जिनमें नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का भवन का निर्माण कराया जाना था, के पास भुमि उपलब्ध नहीं है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि प्रत्येक विद्यालय का जांच कराकर वस्तुस्थिति से अवगत करायें। जमीन की उपलब्धता हेतु अंचलाधिकारी / स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी मंतव्य प्राप्त करें।

आर०टी०ई० के तहत प्रत्येक निजी विद्यालयों में प्रथम कक्ष में नामांकित कुल छात्रों की संख्या का 25 प्रतिशत नामांकन कमजोर एवं अलाभकारी समूह से लिया जाना है, किन्तु अधिकाशंतः विद्यालयों के द्वारा ऐसा नहीं किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विद्यालयों की जांच कर अगली बैठक में प्रतिवेदन की मांग की गई है।समावेशी शिक्षा की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा विद्यालयों में अध्ययनरत जिले के सभी दिव्यांग बच्चों की पहचान करने हेतु एक जांच टीम का गठन करने का निदेश दिया गया। सभी दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं UDID कार्ड निर्गत कराने का निदेश दिया गया।

विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड बनाने की गति धीमी पायी गयी। जिला पदाधिकारी द्वारा इसमें तेजी लाने का निदेश दिया गया।इसके अतिरिक्त शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निदेश दिये गये। इसके साथ ही बैठक की कार्यवाही समाप्त की गई।बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित शिक्षा विभाग के सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय अधिकारियों एवं संभाग प्रभारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed